दिल्ली और उसके आस पास के इलाके, जैसे की गुडगाँव, नॉएडा, फरीदाबाद, ग़ज़िआबाद, और हरयाणा के बहुत से इलाके, अब रहने लायक नहीं बचे है। कारण - प्रदूषित हवा जो की इंसान के लिए बहुत हानिकारक साबित की जा चुकी है।
देखिये किस तरह से संजय मौर्य, शुभम सिंह, और शुभम साहू जैसे नौजवान मिल कर एक पौधे की मदद से एयर पोल्लुशण की जड़ो तक पहुंच चुके है।
DW हिंदी ने यूबरीध यानी की, अर्बन एयर लैब्स से बातचीत की ताकि वे जान सके की क्या इस समस्या का कोई हल है? इस वीडियो में DW हिंदी ने पूरी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया है!
Comments